Surprise Me!

Aam Aadmi Party's MLA Somdutt charged on riot case | वनइंडिया हिंदी

2017-05-18 3 Dailymotion

Aam Aadmi Party's MLA Somdutt was put on trial by Delhi Court on the allegation of riot in 2015. Court has listed the matter for july 27 so that prosecution evidence and issued summons to complainant Sanjeev Rana.

आम आदमी पार्टी के ग्रह नक्षत्र अब भी पार्टी के हित में होते नज़र नहीं आ रहे है. दिल्ली निकाय चुनाव के बाद से ही परेशानियों से घिरी आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त एक नई मुसीबत में जा फंसे है. दरअसल दिल्ली के एक कोर्ट ने विधायक सोमदत्त को चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स की पिटाई कर बुरी तरह से घायल करने का आरोपी करार दिया है. इसे लेकर कोर्ट अब 27 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी. विधायक पर लगा यह आरोप अगर सिद्ध हो जाता है तो उन्हें 7 साल तक की सज़ा हो सकती है.