बागेश्वर में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षकों ने जहां नुमाईशखेत से हुंकार भरी, वहीं गांव गरीब महिला उत्थान मंच ने तहसील हिला दी। राजकीय इंटर कालेज उडियार के अभिभावक शिक्षकों की कमी को लेकर सीइओ कार्यालय में गरजे।