फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की तरह दिखने वाला ईरान का एक स्टूडेंट रेजा पारसतेश जेल जाने से बचे। रेजा पारसतेश के लियोनल मेस्सी की तरह दिखने की वजह से लोग उनके साथ सेल्फी खिंचावने के लिए आतुर रहते हैं। इसी हफ्ते उनकी वजह से अफरातफरी मचने के कारण वह जेल जाने से बचे।