Surprise Me!

India vs Australia 2nd T20I:India bat first, Rohit misses out, Dhawan returns| वनइंडिया हिंदी

2019-02-27 90 Dailymotion

India’s defeat in the 1st T20I was unexpected, but Aaron Finch and team were far from convincing in their win. They just about got over the line and won off the final ball of the tie. India could make a few changes to their playing XI and for a side which has not lost a T20I series to Australia in more than a decade will be expected to fare better in Bengaluru.

सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडिय में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में इस मुकाबले में तीन बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी धवन और केएल राहुल के कंधों पर होगी।

#IndiavsAustralia #2ndT20I #ShikharDhawan #RohitSharma