Surprise Me!

Bollywood actress Huma Qureshi visits to IGCL Gorakhpur, fans went crazy

2019-08-09 753 Dailymotion

आज गोरखपुर शहर में देखने को मिली क्रिकेट की दीवानगी और हॉट एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी की मस्‍ती। मौका था इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीक यानि IGCL के फाइनल मुकाबले का। IGCL के इस फाइनल मैच में गोरखपुर और मऊ के दमदार मुकाबले को देखने शहर पहुंची बॉलीवुड की बिंदास एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी से मिलने और उनके साथ सेल्‍फी खिंचवाने के लिए होड़ मची रही। हुमा कुरैशी को देखने और उनके नजदीक जाने के लिए गोरखपुर के फैंस इतने जोश में थे कि जैसे हुमा की जोशीली आवाज पर उन्‍होंने कुर्सियां तक उछाल डाली। हालांकि इस कारण उन्‍हें पुलिस की लाठियां भी खानी पडीं। वीडियो में देखें हुमा का यह बोल्‍ड अंदाज और फैंस की दीवानगी।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm