Surprise Me!

मोदी 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहेंगे: पासवान | Modi will continue as PM for next 15 years: Paswan

2019-09-20 0 Dailymotion

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शहंशाह’ करार दिए जाने वाले बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि कांग्रेस चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोदी अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगले 15 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उनको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी के बारे में इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करना उचित नहीं है क्योंकि देश की जनता ने उनको जनादेश दिया है। उल्लेखनीय है कि अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा था ‍कि मोदी पीएम हैं, शहंशाह नहीं। एक तरफ देश में किसान सुसाइड कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री जश्न मना रहे हैं।