Surprise Me!

105 कमरों वाला वो 'शापित' होटल, जहां आज तक कोई भी इंसान नहीं ठहरा

2020-03-12 5 Dailymotion

105 कमरों वाला वो 'शापित' होटल, जहां आज तक कोई भी इंसान नहीं ठहरा

उत्तर कोरिया तो वैसे अपने अजीबोगरीब कानूनों और मिसाइलों के परीक्षण के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन इसके अलावा भी यहां कई ऐसी चीजें हैं जो लोगों को हैरान करती हैं। इन्ही में से एक है यहां की राजधानी प्योंगयोंग में पिरामिड जैसे आकार और नुकीले सिरे वाली एक गगनचुंबी इमारत, जो एक होटल है। इस होटल का आधिकारिक नाम है, लेकिन इसे यू-क्यूंग के नाम से भी जाना जाता है।