Surprise Me!

video_2020-06-14_19-42-06

2020-06-14 74 Dailymotion

शनिवार को मुड़वारा रेलवे स्टेशन में तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची। इसमें से दोपहर में दो ट्रेनें जब कटनी पहुंची तो उसमें से एक भी यात्री कटनी में नहीं उतरा। हैरानी की बात तो यह रही कि यहां पर यात्रियों को ट्रेन से उतारकर उनके गृह जिले के लिए रवाना करने पुलिस-प्रशासन बसें लेकर मुड़वारा स्टेशन में तैनात रहा। जब यात्री नहीं उतरे तो वापस ला गया।