Surprise Me!

12वीं में मजदूर के बेटे ने 99.99% लाकर टॉप किया, टैंपो चलाने वाले का बेटा भी 99.98% लाया

2020-06-15 1 Dailymotion

12वीं में मजदूर के बेटे ने 99.99% लाकर टॉप किया, टैंपो चलाने वाले का बेटा भी 99.98% लाया

राजकोट। आज गुजरात में कक्षा बारहवीं (सामान्य प्रवाह) कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इस बार धोलकिया स्कूल के विद्यार्थियों ने अन्य छात्रों के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। यहां एक रिक्शा चालक के बेटे ने 99.98 मार्क्स प्राप्त किए। वहीं, एक मजूदर के बेटे ने 99.99% (PR) के साथ टॉप किया। दोनों ने अपनी-अपनी सफलता का श्रेये अपने माता-पिता, टीचर्स एवं अपनी मेहनत को दिया।

राजकोट। आज गुजरात में कक्षा बारहवीं (सामान्य प्रवाह) कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इस बार धोलकिया स्कूल के विद्यार्थियों ने अन्य छात्रों के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। यहां एक रिक्शा चालक के बेटे ने 99.98 मार्क्स प्राप्त किए। वहीं, एक मजूदर के बेटे ने 99.99% (PR) के साथ टॉप किया। दोनों ने अपनी-अपनी सफलता का श्रेये अपने माता-पिता, टीचर्स एवं अपनी मेहनत को दिया।