राजसमंद. इस बार कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगीपूर्ण ढंग से व सीमित लोगों की उपस्थिति में मनाया गया। यहां तक की बालकृष्ण स्टेडियम में हुए मुख्य समारोह में भी सिर्फ झंडा रोहण, राष्ट्रगान, राज्यपाल के पत्र का अभिभाषण हुआ। प्रतिवर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए और न ही सम्मान समारोह हुआ। इधर जिलेभर के स्कूलों में भी सिर्फ स्कूल स्टाफ ही झंडा रोहण के समय उपस्थित रहा, कोरोना को देखते हुए बच्चों को नहीं बुलाया गया। जवानों ने खड़े रहकर सलामी दी।