Surprise Me!

ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा, 9 लड़कियां, 11 ग्राहक, एक ब्रोकर गिरफ्तार

2020-09-12 2,708 Dailymotion

कानपुर। पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का किया खुलासा। पुलिस ने 9 लड़कियों और ब्रोकर सहित 11 ग्राहकों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार लड़कियों में 2 दिल्ली, 1 असम,1 फैजाबाद और अन्य कानपुर व आसपास के क्षेत्रों की है रहने वाली, मुख्य रूप से आशीष और इरान नामक युवक रैकेट का करते थे संचालन। फोन के माध्यम से लड़कियों और ग्राहकों का करवाया जाता संपर्क। रैकेट के संबंध में अभी भी जारी है पुलिस जाँच, हो सकता है बड़ा खुलासा।