Every year in India, Shraddha Paksha is celebrated for the peace of the souls of the fathers. On this day, donations and pandits are served in their names to please the fathers. Thus fathers are happy and their blessings are taken. This year, the Pitra Paksha started from September 2 to September 17. Its last day is called Sarva Pitru Amavasya. On this day, with full devotion and sincere heart, ancestors are worshiped and worshiped by God. On these days too, food and donations are given in the name of fathers. At the same time, they are prayed to return happily. So let us know that the date of departing Pitr Muhurt
भारत में हर साल पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध पक्ष मनाया जाता है। इस दिनों में पितरों को खुश करने के लिए उनके नाम से दान व पंडितों को भोजन करवाया जाता है। इसतरह पितरों को खुश कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। इस साल यह पितर पक्ष 2 सितंबर से शुरू होकर 17 सिंतबर के बीच किया गया। इसके अंतिम दिन को सर्व पितृ अमावस्या कहा जाता है। इस दिन पूरी श्रद्धा व सच्चे मन से पितरों और भगवान की पूजा कर पितरों को विदाई दी जाती है। इन दिन पर भी पितरों के नाम पर भोजन व दान दिया जाता है। साथ ही उनसे खुशी- खुशी वापिस लौटने की प्रार्थना की जाती है। तो चलिए जानते हैं कि पितरों को विदा करने की तिथि, मुहुर्त
#PitruVisarjanAmavasya