Since the formation of the NDA coalition government in Bihar elections, the war of power and opposition has intensified. Bihar Chief Minister Nitish Kumar (JDU) and his party JDU (JDU) are showing the reason for the victory in the elections. At the same time, the opposition party Rashtriya Janata Dal (RJD) has targeted the government since once.
बिहार विधानसभा की पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तीखे सवालों पर भड़के सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया से सूबे की सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे पर वार-पलटवार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ट्वीट कर कहा कि, "बिहार की जनता ने काम करने का फिर से मौका दिया है, काम करते हुए विकास के काम को और आगे बढ़ाएंगे." इस पर विपक्षी पार्टी आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा, "काम पर इतना ही गुमान है तो कभी बैसाखियों के बिना और बिना गठबंधन बिना बेइज्जत होकर भी लड़कर देख लीजिये."
#BiharPolitics #NitishKumar #TeajashwiYadav #OneindiaHindi