Surprise Me!

इस देश में पंडित नहीं Robot करवा रहे हैं शादियां! लोगों को मिल रहे हैं मनपसंद हमसफर

2021-01-12 1 Dailymotion

दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां जोड़ियां ऊपर वाला नहीं बल्कि एक रोबोट बनाता है! ये देश है जापान हां रोबोट को अनोखा काम सौंपा गया है। ये रोबोट लड़की-लड़के की बातें एक-दूसरे तक पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं, जो जोड़े एक-दूसरे से बात करने में शरमा रहे होते हैं, ये रोबोट उन्हें भी एक-दूसरे के करीब लाने का काम कर रहे हैं।