Former India opener Aakash Chopra expressed his delight on the maiden call-ups of Suryakumar Yadav, Ishan Kishan and Rahul Tewatia in India’s T20I squad for the England series but said Manish Pandey’s limited-overs career might be in danger as he did not find a place in the team announced by BCCI on Saturday.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल जारी है जिसके समाप्ति के बाद 12 मार्च से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी, जिसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शनिवार को टीम का ऐलान किया। भारतीय टी20 टीम में 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो वही कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। तो अब पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बाहर किए गए खिलाड़ियों में से एक के करियर पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
#INDvsENG #AakashChopra #ManishPandey