बीते रविवार 15 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के समर्थन में छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने पुलिस की कार्रवाई की बाद हिंसक रूप ले लिया था. उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से छात्रावास खाली करवा लिया. इस पूरी घटना की वजह से छात्र और उनकी पढ़ाई सर्वाधिक प्रभावित हुई है. साथ ही छात्रों में एक डर भी पनपा है. द वायर के पत्रकार अविचल दुबे ने अलीगढ़ में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की.