Surprise Me!

Raj Kapoor को इस डायरेक्टर से पड़ा था थप्पड़, बाद में खुद दिया लीड रोल

2021-12-14 253 Dailymotion

बॉलीवुड में राजकपूर (Raj Kapoor) की जो पहचान है. उससे हर कोई वाकिफ है. एक्टर को शोमैन के नाम से भी जाना जाता है. एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. आज का दिन उनके परिवार और उनके फैंस के लिए बेहद खास है. फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता.
#RajKapoorBirthday  #NNBollywood #RajKapoorStory #Bollywood #RajKapoor