संगठन सरकार से बड़ा है। पिछले दिनों एक लाइन का ये ट्वीट कर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यूपी के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया था। अब यूपी बीजेपी की कमान संभाल चुके भूपेन्द्र चौधरी ने इसी लाइन को दोहराया है और इसके पीछे की वजह भी स्पष्ट की है।
#bhupendrasinghchaudhary #keshavprasadmaurya #upbjp #amarujalanews