पैगंबर मोहम्मद पर बयान देर अपने लिए मुसीबत खड़ी करने वाले टी राजा फिलहाल जेल में बंद हैं....लेकिन सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो लीक हो गया है....दावा है कि वायरल वीडियो चेरलापल्ली सेंट्रल जेल के अंदर का है....जहां उन्हें शाही दावत दी जा रही है....मिनरल वाटर पिलाया जा रहा है....वीडियो की जांच की गई...तो हैरान करने वाला सच सामने आया.
#liedetectortest #trajasingh #bjpmlatrajasingh