Surprise Me!

"जैसे ही मोदी जी ने घोषणा की, अब सब लोग हैदराबाद मुक्ति दिन मनाने लगे हैं : Amit ShahI Narendra Modi

2022-09-17 25 Dailymotion

हैदराबाद के भारत का हिस्सा बनने की 75वीं वर्षगांठ पर बीजेपी ने मुक्ति दिवस मनाया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर आए। अमित शाह ने यहां एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब हैदराबाद की जनता को सिर्फ 13 महीने निजाम के रजाकारों को झेलना होगा। गौरतलब है कि तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।


इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर बंपर छूट, महज 99 रुपये से शुरू |

तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर अमित शाह ने कहा, 'अगस्त 1947 में भारत आजाद हुआ था हालांकि हैदराबाद में अब तक निजाम का शासन है।' शाह ने आगे कहा, 'अब यहां की जनता को बस 13 महीने के लिए निजाम के रजाकारों को झेलना होगा।'

#AmitShah #NarendraModi #Hyderabad #LiberationDay #Telangana #KCR #TRS #KTR #BJP #HWNews