Surprise Me!

Dharamshala: भागसूनाग वाटरफॉल में फंसे हरियाणा के 16 विद्यार्थी, मशक्कत के बाद बाहर निकाले | Himachal

2022-09-22 4,688 Dailymotion

मैक्लोडगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ट्रैकिंग पर गए हरियाणा के 16 विद्यार्थियों को रेस्क्यू किया है। भागसूनाग में ट्रैकिंग पर गए ये विद्यार्थी वाटरफॉल में फंस गए थे। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत से 16 के करीब विद्यार्थियों का एक ग्रुप पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज घूमने के लिए आया था। गुरुवार को ये छात्र भागसूनाग में ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन जब वापस आ रहे थे तो तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते ये छात्र भागसूनाग वाटरफॉल में फंस गए।
#himachalpradesh #dharmshalanews #waterfall
Dharamshala: भागसूनाग वाटरफॉल में फंसे हरियाणा के 16 विद्यार्थी, मशक्कत के बाद बाहर निकाले | Himachal