मैक्लोडगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ट्रैकिंग पर गए हरियाणा के 16 विद्यार्थियों को रेस्क्यू किया है। भागसूनाग में ट्रैकिंग पर गए ये विद्यार्थी वाटरफॉल में फंस गए थे। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत से 16 के करीब विद्यार्थियों का एक ग्रुप पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज घूमने के लिए आया था। गुरुवार को ये छात्र भागसूनाग में ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन जब वापस आ रहे थे तो तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते ये छात्र भागसूनाग वाटरफॉल में फंस गए।
#himachalpradesh #dharmshalanews #waterfall
Dharamshala: भागसूनाग वाटरफॉल में फंसे हरियाणा के 16 विद्यार्थी, मशक्कत के बाद बाहर निकाले | Himachal