Surprise Me!

Tehran-China जा रहे विमान में बम की खबर, सुखोई ने भारत में लैंड करने से रोका

2022-10-03 132 Dailymotion

ईरान की राजधानी तेहरान (Iran Tehran) से एक महान एयर (Mahan Air) की पैसेंजर फ्लाइट चीन के ग्वांगझू शहर (China Guangzhou) की ओर जा रहा था... इस दौरान उसे इंडियन एयर स्पेस से होकर गुजरना था... जब यह फ्लाइट इंडियन एयरस्पेस में गुजर रहा था तो... इस दौरान उसे कॉल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी... धमकी मिलने के बाद प्लेन के पायलट ने भारत की सुरक्षा एजेंसियों से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर लैंड करने की इजाजत मांगी थी...