Surprise Me!

EWS Reservation: EWS पर कोर्ट का सुप्रीम फैसला, 50% से ज्यादा हो सकता है जातिगत आरक्षण?

2022-11-08 176 Dailymotion



#ewsreservation #supremecourt #ews

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग यानी EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को सही ठहराया है। मतलब अब EWS आरक्षण जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 3-2 के बहुमत से आरक्षण पर एक नई लकीर खींच दी है। इस फैसले बाद कई लोग कह रहे हैं कि अब SC-ST, OBC के आरक्षण का दायरा भी बढ़ सकता है।