Surprise Me!

Sant Nirankari Samagam In Samalkha Panipat |16 नवंबर से संत निरंकारी समागम |Satguru Mata Sudiksha

2022-11-16 292 Dailymotion


#Panipat #NirankariSamagam #SatgurumataSudiksha
संत निरंकारी समागम भोड़वाल माजरी स्थित आध्यात्मिक स्थल पर बुधवार से शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय समागम का पहला दिन सेवादल के नाम रहेगा। दूसरे दिन 17 नवंबर को माता सुदीक्षा समागम का उद्घाटन करेगी। 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। संत समागम का विषय इस साल रुहानियत व इंसानियत संग संग रखा गया है। इस विषय को आधार बना कर विभिन्न वक्ता इस संत समागम में अपने अपने विचार, गीत, कविताएं, रचनाएं आदि प्रस्तुत करेंगे।