दिल्ली से सटी साइबर सिटी यानी गुरुग्राम से आज एक ऐसी खबर आई है जिससे हर कोई हैरान है। यहां शंकर चौके के पास जी-20 सम्मेलन के लिए सजाए गए गमलों को दो लोग चोरी करते दिख रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि ये गमला चोर लगभग 40 लाख की कार से सवार होकर आए थे...
#delhipolice #delhinews #g20summit