Main Dhundh Raha Shiv Shankar Ko : NatRaaj (Official Audio Song) | Deepak Kurai
Song:
Singer: NatRaaj
Lyrics: Deepak Kurai
Composer: Deepak Kurai
Music: NatRaaj
Lyrics:
मैं ढूंढ़ रहा शिव शंकर को
वो मुझमें समाये हैं.
वो मुझमें समाये हैं
वो तुम में समाये हैं,
इस जग के
हर कण-कण में समाये हैं,
पुण्य में हैं वो पाप में भी वो
हम में हैं वो आप में भी वो
जगत की हर. श्वास- श्वास में हैं व्याप्त वो
उनसे ही मेरी ये आस जगी है
बिन पानी के ही ये प्यास बुझी है
दर्शन को तेरी ये अखियाँ तरसे
रिमझिम-रिमझिम ये सावन बरसे
ओ रिमझिम रिमझिम ये सावन बरसे.
ओ जग को पालने वाले भी तुम
अनहोनी को टालने वाले भी तुम
तुम ही हो श्रृष्टी के कर्ता - धर्ता
तुम ही हो अन्तरयामी
डूब रही है कस्ती मेरी ये
पार लगा दो ओ मेरे स्वामी
पार लगा दो,
पार लगा दो ओ मेरे स्वामी
पार लगा दो
कष्टों को मेरे ओ दाता
हर लो ना तुम हे विश्वविद्याता
दर्शन तो देने आना तुम
हमको धन्य बनाना तुम
आस जगायी है जो तुमने
उसे बनाये रखना तुम
हो उसे बनाये रखना तुम
हे अन्नदाता है विश्वविधाता
डूबती कस्ती को पार कर दो
इक दरश देके उद्धार कर दो
इक दरश देके उद्धार कर दो....