Surprise Me!

"आज भारत पर विश्वास कुछ अलग ही है..." Kautilya Economic Conclave में बोले PM Modi

2024-10-04 1 Dailymotion

पीएम मोदी ने दिल्ली में कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''यह कॉन्क्लेव ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया के दो बड़े क्षेत्रों में युद्ध की स्थिति है। ये दोनों क्षेत्र वैश्विक अर्थव्यवस्था, खास तौर पर ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम हैं। इतनी बड़ी वैश्विक अनिश्चितता के बीच हम सभी यहां भारत के युग की चर्चा कर रहे हैं। ये दिखाता है कि आज भारत पर विश्वास कुछ अलग ही है। ''

#PMModi #NarendraModi #KautilyaEconomicConclave #IndianEconomy #Delhi