Surprise Me!

केंद्रीय कर्मचारियों के DA-DR में 3% की बढ़ोतरी : Ashwini Vaishnav

2024-10-16 5 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग को संबोधित किया। उन्होंने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनर्स के लिए पेंशनर्स रिलीफ को 3 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इस पर कुल 9448 करोड़ रुपये का खर्चा होगा। इस साल में दो बार डीए-डीआर में बढ़ोतरी हुई है।

#DA #DR #CentralEmployees #CentralGovernmentEmployees #ModiGovernment #AshwiniVaishnav #DAHike