Surprise Me!

PM Modi ने Green Future को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

2024-10-21 1 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज का संकट आज पूरी मानवता का संकट बन गया है। इसमें भी भारत लीड लेने की कोशिश कर रहा है। ग्लोबल क्लाइमेट चेंज में हमारा योगदान न के बराबर है फिर भी भारत में हमने ग्रीन ट्रांजिशन को अपनी ग्रोथ का फ्यूल बनाया है। आज सस्टेनेबिलिटी हमारी डेवलपमेंट प्लानिंग के कोर में है। आप हमारी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को देख लें, खेतों में सोलर पंप लगाने की स्कीम को देख लें, हमारा ईवी रेवोल्यूशन हो या इथेनॉल ब्लेडिंग प्रोग्राम हो बड़े बड़े विंड एनर्जी फार्म हों या एलईडी लाइट मूवमेंट हो, सोलर पावर्ड एयरपोर्ट्स हो या बायोगैस प्लांट्स पर फोकस हो आप हमारा कोई भी प्रोग्राम कोई भी स्कीम देख लीजिए सभी में ग्रीन फ्यूचर को लेकर एक स्ट्रांग कमिटमेंट ही पाएंगे।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #NDTVWorldSummit #TheIndiaCentury