Surprise Me!

Gujarat में Suchi Semicon का OSAT Plant, Semiconductor आपूर्ति को मजबूती

2024-12-15 162 Dailymotion

सुची सेमिकॉन ने सूरत में गुजरात का पहला आउटसोर्स सेमिकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) प्लांट उद्घाटित किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पटेल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, यह प्लांट सेमिकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग सेवाएं प्रदान करेगा, जो विभिन्न उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। 100 मिलियन डॉलर के निवेश से बने इस प्लांट से 30 लाख चिप्स का उत्पादन रोज होगा। सुची सेमिकॉन का उद्देश्य भारत को सेमिकंडक्टर में आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पहल की सराहना की और इसे भारत की सेमिकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। यह प्लांट गुजरात की इलेक्ट्रॉनिक नीति के तहत अनुमोदित है और भारत सेमिकंडक्टर मिशन का हिस्सा है।


#SuchiSemicon #SemiconductorManufacturing #OSAT #MadeInIndia #AtmanirbharBharat