Surprise Me!

Bhagya Lakshmi | शालू पर लगा चोरी का इल्जाम, आयुष ने की साजिश का पर्दाफाश | 20 Feb | Zee TV

2025-02-20 3,765 Dailymotion

ज़ी टीवी के पॉपुलर शो भाग्य लक्ष्मी में अब ड्रामा अपने चरम पर पहुंच गया है। कहानी ने एक बड़ा मोड़ लिया है जब शालू पर चोरी का इल्जाम लगता है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली थी, लेकिन ऋषि और आयुष ने वक्त पर आकर उसे बचा लिया। इस बीच, आयुष ने साजिश के पीछे अनुष्का का हाथ होने का पता लगाया और उससे नाराज़गी जताई। शो के आने वाले एपिसोड्स में और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। क्या ऋषि और लक्ष्मी इन साजिशों का सामना कर पाएंगे? जानने के लिए बने रहिए।