Surprise Me!

PM Swanidhi योजना से Chhattisgarh के छोटे दुकानदारों को मिल रहा आर्थिक बल

2025-03-10 6 Dailymotion

गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले की नगर पालिका परिषद गौरेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से छोटे व्यापारियों को काफी फायदा मिल रहा है। जिसमें छोटे-छोटे गुमटियों एवं दुकानों को संचालित करने वाले छोटे व्यापारी जिन्हें कोरोना काल में आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा था साथ ही अपने आने वाले दिनों के जीविकोपार्जन के लिए भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी। उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का बहुत ही लाभ मिल रहा है। गौरेला के ही लाभार्थी प्रमोद सिंह ठाकुर को इस योजना के माध्यम से 10 हजार रुपये का लोन प्राप्त हुआ था। जिसे उन्होंने अपने चाय दुकान के चलाने में लगाया। और उस 10 हजार रुपये के लोन को चुकाकर फिर से 20 हजार रुपये का लोन लिया। जिसे वो जमा कर चुके हैं। प्रमोद सिंह ठाकुर ने कहा कि बहुत सराहनीय योजना है जो आदमी पूरी तरह से खत्म हो चुका था वह प्रधानमंत्री स्व योजना के माध्यम से फिर से अपने व्यापार को खड़ा कर पाया है बहुत ज्यादा लाभ मिला है।

#pmswanidhischeme #pmmodi #pmnarendramodi #chhattisgarhnews #gaurelapendramarwahi #centralgovernmentscheme