Surprise Me!

UP के मंत्री Sanjay Nishad ने मदरसों पर कार्रवाई को लेकर दी प्रतिक्रिया

2025-04-29 7 Dailymotion

लखनऊ, यूपी: यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने पहलगाम हमले के बाद मदरसों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि जो अवैध चलेंगे या जिसमें अवैध काम होते हैं, जो ऐसी जगह पर असंवैधानिक गतिविधियां होती हैं तो ऐसा ही होगा। पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान बातचीत के लिए भी कह रहा है वहीं परमाणु बम की भी धमकी दे रहा है। इस पर संजय निषाद ने कहा कि पाकिस्तान के लोग अपने ही लोग हैं, युद्ध हल नहीं है, बुद्ध हल हैं, बुद्धिमान लोगों को सामने आना चाहिए। पीओके अलग होकर भारत में आना चाहिए लेकिन अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो युद्ध होना चाहिए।

#PahalgamAttack #SanjayNishad #MadarsaAction #IllegalActivities #PakistanThreat #NuclearWarning #PeaceNotWar #BuddhaForPeace #PoKIndia #KashmirIssue