रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपना एक्टिंग डेब्यू शुरू कर दिया है। रिद्धिमा ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के सेट से पहली फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां नीतू कपूर और कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। सोमवार को रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की। इस ग्रुप सेल्फी में रिद्धिमा, नीतू कपूर, कपिल शर्मा, कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ, डायरेक्टर आशीष आर. मोहन, एक्ट्रेस सादिया खतीब और कई और लोग स्माइल हुए नजर आ रहे हैं। रिद्धिमा हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। एक हालिया इंटरव्यू में रिद्धिमा ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को कन्फर्म भी किया था।
#RiddhimaKapoor #NeetuKapoor #KapilSharma #BollywoodDebut #ShootDiaries #BehindTheScenes #ShimlaShoot #DKS #GinniChatrath #SadiaKhateeb #AshishRMohan #KapoorFamily #CelebritySelfie #BollywoodUpdates #NewBeginnings #ActingDebut #OnSetVibes #BollywoodFilm #FilmingInHills #PostPackupFun