Surprise Me!

Rashi Khanna बांद्रा में कैफे के बाहर खूबसूरत पिंक ड्रेस में स्पॉट किया

2025-05-09 103 Dailymotion

मुंबई: एक्ट्रेस राशि खन्ना को बांद्रा में एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया। राशि ने खूबसूरत सी पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी। राशी ने अपनी क्यूट पिंक ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए पैप्स को पोज भी दिए। राशि ने ड्रेस को व्हाइट हील्स के साथ पेयर किया। राशि ने अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा था और कोई ज्वैलरी नहीं पहनी थी, जिससे उनका लुक काफी कैजुअल और क्लासी लग रहा था। वहीं, बात करें राशि के बालों की तो उनके बाल खुले और वेवी नजर आए। राशि का यह हेयर स्टाइल उनके लुक पर काफी जच रहा था।


#RashiKhanna #Bandra #StylishDress #Gorgeous #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians