Surprise Me!

‘Operation Keller’ को लेकर विधायक निजामउद्दीन भट की IANS से बातचीत

2025-05-14 306 Dailymotion

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस विधायक निजामउद्दीन भट ने ऑपरेशन केलर में मारे गए 3 आतंकवादियों को लेकर IANS से कहा, राज्य सरकार सुरक्षा बलों को दो स्पष्ट आदेश देती है जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति न मारा जाए और यदि आतंकवादी या उग्रवादी मारे जाने पर सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पुष्टि करनी चाहिए कि वे वास्तव में आतंकवादी थे। कोई भी फर्जी मुठभेड़ या कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के सभी संसाधनों और लाभ पर चर्चा की जानी चाहिए। पाकिस्तान के साथ बातचीत पर कहा, मैंने उस समय भी कहा था कि संघर्ष के बाद हस्तक्षेप दो राजनीतिक सरकारों के बीच चर्चा में क्या समस्या है? जब हस्तक्षेप होता है तो बातचीत होती है।

#JammuAndKashmir #TerrorismDebate #NizamuddinBhat #Security