Surprise Me!

Chennai Joyride malfunction Update : VGP एम्यूजमेंट पार्क अस्थाई तौर पर बंद

2025-05-28 51 Dailymotion

चेन्नई. ईस्ट कोस्ट रोड के वीजीपी एम्यूजमेंट पार्क की टॉप गन राइड ने मंगलवार शाम 36 सवारों की जान जोखिम में डाल दी जिनमें बच्चे भी थे। 50 फीट की ऊंचाई पर तीन घंटे से अधिक तक किसी तरह की सहायता नहीं पहुंची और इनके प्राण हलक में आ गए। फिर अग्निशमन विभाग के जवानों ने ब्रॉडर स्काई लिफ्ट की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने पार्क को अस्थाई रूप से बंद करते हुए प्रबंधन से जवाब मांगा है।