Surprise Me!

48 वर्ष पुरानी हिण्डौन रोडवेज डिपो को करौली शिफ्ट करने का विरोध, विधायक ने जताया रोष

2025-08-01 2,463 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. रोडवेज डिपो कार्यालय को बारिश के सीजन में अस्थाई तौर पर करौली शिफ्ट करने के मुख्यालय के आदेश को लेकर शुक्रवार अपराह्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक अनीता ने रोडवेज डिपो पहुुंच कर भवन की जायजा लिया और मुख्य प्रबंधक अशोक शर्मा के समक्ष बेवजह कार्यालय को करौली लेजाने की कवायद पर रोष जताया। इस दौरान रोडवेज डिपो के ज्यादातर कर्मचारी कार्यालय के अस्थाई शिफ्टिंग को लेकर विरोध में खड़े हो गए।