विरासत में मिली राजनीति छोड़ बॉलीवुड में अपने टेलेंट का लोहा मनवाने वाले एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैडल पर अपनी कुछ स्टाइलिश फॉटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। फॉटोज में आयुष डिफरेंट और फैशनेबल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं, इन तस्वीरें को डिफरेंट लोकेशन पर क्लिक किया गया है। तस्वीरों में वे कभी पोजेज देते, तो कभी सेल्फी लेते दिख रहे हैं। एक्टर के काम पर नजर डालें, तो आयुष ने साल 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में फेमस एक्टर सालमान खान के साथ काम किया था।
#AyushSharma #Bollywood #Actor #Style #Fashion #Photoshoot #Instagram #DebutFilm #LoveYatri #Antim #SalmanKhan #UpcomingMovies #Ruslan