Surprise Me!

Aayush Sharma ने शेयर की अपनी stylish photos, fans ने जमकर लुटाया प्यार

2025-08-08 8 Dailymotion

विरासत में मिली राजनीति छोड़ बॉलीवुड में अपने टेलेंट का लोहा मनवाने वाले एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैडल पर अपनी कुछ स्टाइलिश फॉटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। फॉटोज में आयुष डिफरेंट और फैशनेबल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं, इन तस्वीरें को डिफरेंट लोकेशन पर क्लिक किया गया है। तस्वीरों में वे कभी पोजेज देते, तो कभी सेल्फी लेते दिख रहे हैं। एक्टर के काम पर नजर डालें, तो आयुष ने साल 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में फेमस एक्टर सालमान खान के साथ काम किया था।

#AyushSharma #Bollywood #Actor #Style #Fashion #Photoshoot #Instagram #DebutFilm #LoveYatri #Antim #SalmanKhan #UpcomingMovies #Ruslan