Surprise Me!

Rahul Gandhi के आरोपों और Janki Mandir के शिलान्यास पर Chirag Paswan ने दी प्रतिक्रिया

2025-08-08 113 Dailymotion

पटना, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हर बिहारी का एक सपना रहा है, मेरा भी सपना है और मैने हमेशा इच्छा जाहिर की थी, इससे लोगों की आस्था का सम्मान तो हो ही रहा है साथ ही बिहार में धार्मिक पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं जिससे यहां का राजस्व बढ़ाया जा सकता है। वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप और चुनाव आयोग के ड्राफ्ट रोल पर अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा कोई आपत्ति या शिकायत दर्ज न कराने पर चिराग पासवान ने कहा कि ये क्या बोल और कर रहे हैं, ये समझ से परे है। ये खुद भूल जा रहे हैं। कर्नाटक का मामला उठाया, वहां सरकार किसकी है। अगर धांधली हुई है तो कायदे से वहां की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। इसके अलावा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार में वोट अधिकार यात्रा करने पर कहा कि इस यात्रा का मतलब क्या है, आज बिहारी भी समझ गए हैं कि ये लोग सिर्फ नाटक कर रहे हैं।

#PunauraDhamTemple #MaaJanakiFoundation #ChiragPaswan #ReligiousTourismBihar #VoteRollRevision #DraftElectoralRoll #VoterRightsYatra #PoliticalDrama #ElectionIntegrity