Surprise Me!

Operation Sindoor: जब दुश्मन को मात देने के लिए भारतीय सेना ने चली ‘शतरंज की चाल’ | Upendra Dwivedi

2025-08-10 57 Dailymotion

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने लॉन्च किया अब तक का सबसे रणनीतिक सैन्य अभियान — ऑपरेशन सिंदूर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘फ्री हैंड’ आदेश के बाद थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकवादी ठिकानों को सटीक हवाई और मिसाइल स्ट्राइक्स से ध्वस्त कर दिया।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस ऑपरेशन को ‘शतरंज का खेल’ कहा, जहां हर चाल दुश्मन की अगली चाल पर निर्भर थी — एक असली ग्रे ज़ोन वॉर। तकनीक, क्वांटम कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी में आत्मनिर्भरता के लिए IIT मद्रास में ‘अग्निशोध’ का उद्घाटन भी इस मिशन का हिस्सा रहा। जानिए कैसे भारत ने न सिर्फ़ जंग के मैदान में, बल्कि मानसिक और नैरेटिव वॉर में भी पाकिस्तान को मात दी।

देश-दुनिया की ताज़ा समाचार के लिए देखते रहिए Oneindia Hindi. लाइक और सब्स्क्राइब भी कर लीजिए ताकि मिलते रहें आपको ताज़ा अपडेट्स।

#OperationSindoor #भारतकीजीत #PakistanExposed #IndianArmy #MilitaryStrategy #ShatranjKaKhel #GreyZoneWar #DefenceNews #BharatKiSena #WarStrategy #Victory #IAF #IndianNavy #RajNathSingh #GeneralUpendraDwivedi

~HT.178~PR.89~GR.124~