Surprise Me!

Lin Laishram ने सोशल मीडिया पर हबी Randeep Hooda को special तरीके से किया birthday wish

2025-08-20 0 Dailymotion

एक्ट्रेस लिन लैशराम ने हबी और एक्टर रणदीप हुड्डा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। दमदार अभिनय शैली के लिए मशहूर रणदीप ने 'मॉनसून वेडिंग', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'हाईवे', 'सरबजीत' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी वाइफ और एक्ट्रेस लिन लैशराम ने बेहद खास और दिल छू लेने वाला अंदाज अपनाया। लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रणदीप केक काटते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिन ने छोटा मगर प्यारा कैप्शन भी दिया। रणदीप और लिन की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में पारंपरिक मेइतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। इस शादी में रणदीप ने मणिपुर की संस्कृति को अपनाते हुए पारंपरिक पोशाक पहनी थी, जबकि लिन ने पोटलोई पहनकर अपनी सांस्कृतिक विरासत को रिप्रेजेंट किया।

#RandeepHooda #BollywoodActor #VersatileActor #MethodActing #BodyTransformation #MonsoonWedding #HighwayMovie