68 साल की उम्र में अपनी एनर्जी और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अनील कपूर ने सोशल मीडिया पर प्यार से भरा एक पोस्ट शेयर कर अपने नाती वायु कपूर आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर के बेटे वायु की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वायु अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है जिसमें वायु अपनी मां सोनम कपूर की गोद में है वहीं वायु का चेहरा नाना अनिल कपूर की तरफ है। इस तस्वीर में अनिल कपूर भी वायु को देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
#AnilKapoor #AnilKapoorInstagram #AnilKapoorNewInstaPost #AnilKapoorInstaPost #SonamKapoor #VayuKapoorAhuja #BirthdayBoy #BollywoodNews #HappyBirthdayVayu