Surprise Me!

"you’ve filled every heart with joy..." नाती वायु के जन्मदिन पर अनिल कपूर का छलका प्यार

2025-08-20 21 Dailymotion

68 साल की उम्र में अपनी एनर्जी और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अनील कपूर ने सोशल मीडिया पर प्यार से भरा एक पोस्ट शेयर कर अपने नाती वायु कपूर आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर के बेटे वायु की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वायु अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है जिसमें वायु अपनी मां सोनम कपूर की गोद में है वहीं वायु का चेहरा नाना अनिल कपूर की तरफ है। इस तस्वीर में अनिल कपूर भी वायु को देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

#AnilKapoor #AnilKapoorInstagram #AnilKapoorNewInstaPost #AnilKapoorInstaPost #SonamKapoor #VayuKapoorAhuja #BirthdayBoy #BollywoodNews #HappyBirthdayVayu