Surprise Me!

डिजिटल अरेस्ट’ सुनते ही सहम गए बुजुर्ग, गंवा बैठे 50 लाख

2025-08-20 2,915 Dailymotion

सायबर अपराधियों ने पंधाना थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग बर्तन व्यवसायी दंपति को डिजिटल अरेस्ट में फंसाकर करीब 50 लाख रुपए की ठगी कर डाली। ठगों ने खुद को पुलिस क्राइम ब्रांच और जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर दंपति को इतना डरा दिया की किसी से बातचीत तक नहीं की। बुजुर्ग से बैंक की आठ एफडी तुडवाई गई। अंत में 70 हजार रुपये जमानत के नाम पर भी ऐंठ लिए गए।