Surprise Me!

"हुनर तो सभी में होता है..." खूबसूरत कैप्शन के साथ रियल टैलेंट को appreciate करते नजर आए Sonu Sood

2025-08-25 10 Dailymotion

बॉलीवुड के सुपरस्टार और रियल लाइफ हीरो सोनू सूद, जिन्हें लोग मसीहा कहकर पुकारते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला के टैलेंट की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्टर बताते हैं कि उनके साथ जो अम्मा हैं वह काफी बेहतरीन गाना गाती हैं। इसके बाद वह अम्मा अपने टैलेंट को दिखाते हुए गाना गाती हैं। इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, "हुनर तो सभी में होता है। किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है। अम्मा आप कमाल हो गणपति बप्पा मोरया।"

#SonuSood #BollywoodHero #SonuSoodNews #SonuSoodInstagramVideo #SonuSoodInstaPost #SonuSoodNewInstagramPost #SonuSoodLatestInstagramVideo #SonuSoodInstagram #SonuSoodAppreciatingRealTalent #ElderlyWomanSinger