Surprise Me!

PM Modi Xi Jinping Meet: शी जिनपिंग से क्या बोले PM मोदी ? | PM Modi China Visit | वनइंडिया हिंदी

2025-08-31 803 Dailymotion

PM Modi Xi Jinping Meet: चीन का तियानजिन (Tianjin) शहर रविवार को दो महाशक्तियों के महामिलन का गवाह बना... पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने भले ही द्विपक्षीय वार्ता (PM Modi Xi Jinping Bilateral Meeting) के दौरान रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर देने की बात कही। हालांकि, दोनों ही राष्ट्राध्यक्ष जब मिले तो उन्होंने हाथ मिलाकर एक दूसरे का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान शी जिनपिंग से पीएम मोदी गले नहीं मिले. भले ही गर्मजोशी नहीं दिखी लेकिन दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान आपसी रिश्तों को मजबूती देने पर जोर दिया इस दौरान पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा वो सुनिए...

#pmmodichinavisit #scosummit2025 #pmmodi #xijinping