Surprise Me!

ITR Filing Last Date: ITR फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है, किसे और कैसे भरना है, क्या है प्रक्रिया?

2025-08-31 839 Dailymotion

ITR Filing Last Date: आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। नई टैक्स व्यवस्था में 3 लाख और पुरानी में 2.5 लाख रुपये से अधिक सालाना आय वालों के लिए ITR भरना अनिवार्य है। इससे कम आय वालों को ज़रूरी नहीं, लेकिन उन्हें भी रिटर्न फाइल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। स्टूडेंट्स और बेरोज़गार लोग भी ITR फाइल करके फाइनेंशियल रिकॉर्ड बना सकते हैं, जिससे भविष्य में लोन, वीजा या टैक्स रिफंड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। समय पर ITR भरना वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम है।

#ITR #ITRFiling #ITRFilingLastDate #ITRNews

~HT.410~PR.250~GR.124~