Surprise Me!

IANS Exclusive: Manoj Bajpayee और Jim Sarbh ने शेयर किया ‘Inspector Zende’ का सफर

2025-09-01 121 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर मनोज बाजपेयी, एक्टर जिम सर्भ और डायरेक्टर चिन्मय डी. मांडलेकर ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' जो ओटीटी पर रिलीज हो रही है को लेकर बात की। डायरेक्टर चिन्मय डी. मांडलेकर ने फिल्म के आईडिया से लेकर फिल्म बनने तक के अपने एक्सपिरियंसो को शेयर किया। वहीं, एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने कैसे मराठी एक्सेंट को किरदार के हिसाब से स्क्रीन पर उतारा। वहीं, एक्टर जिम सर्भ और एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी कुछ आदतों के बारे में भी खुलकर बात की।


#manojbajpayee #bollywood #interview