कांग्रेस लगातार वोट चोरी को लेकर बीजेपी पर हमला कर रही है। इसी बीच अब बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है। बीजेपी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। अब इसी के बाद बीजेपी ने बुधवार को उनकी पत्नी, जो खुद भी कांग्रेस नेता हैं, उन पर भी दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।
#SoniaGandhiNewsHindi, #VoteTheft, #Congress, #BJP, #PawanKhera, #CongressAttackPawanKhera #VoteTheft, #RAHULGANDHI