एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की नई फिल्म मेहर सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। पति की फिल्म रिलीज होने पर शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से उनका पहला ऑटोग्राफ लिया, और इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ एक थिएटर में नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी एक टिशू पेपर पर पति राज से ऑटोग्राफ लेती दिखाई दे रही हैं।
#ShilpaShetty #ShilpaShettyInstagram #ShilpaShettyNewPost #ShilpaShettyNewVideo #RajKundraMovie #MeharPunjabifilm #Mehar #BollywoodactressShilpaShetty #BollywoodNews #BollywoodUpdates #Bollywoodcelebrity #IANS